Cyber crime: आईडीएफसी बैंक के खाते से ग्राहक के गायब हुए पैसे, मैसेज आने पर हुई जानकारीCyber crime: आईडीएफसी बैंक के खाते से ग्राहक के गायब हुए पैसे, मैसेज आने पर हुई जानकारी
Spread the love

Cyber crime: आईडीएफसी बैंक के खाते से ग्राहक के गायब हुए पैसे, मैसेज आने पर हुई जानकारी

सिवनी मालवा के आईडीएफसी बैंक की शाखा में साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है। बैंक खाते से एक ग्राहक के पैसे गायब हो गए। ग्राहक के मोबाइल पर जब खाते से रुपए निकलने की सूचना आई, तब बैंक में जाकर उक्त घटना की जानकारी दी। पीड़ितों ने जब स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं।

सिवनी मालवा के ग्राम नंदरवाड़ा निवासी शेख अमजद ने बताया कि उनका खाता सिवनी मालवा की आईडीएफसी बैंक में है। उनके खाते में मूंग की फसल का पैसा आया था। जिसमें 25 जुलाई 2024 को 4700 कट गए। इसके बाद 26 जुलाई 2024 को तीन बार खाते से रूपये कटने का मेसेज आया पहली बार 50 हजार रूपये दूसरी बार 40 हजार रूपये तथा तीसरी बार 50 हजार 442 रूपये 50 पैसे कटने का मेसेज आया। इस प्रकार खाते से कुल 144700.50 रुपए निकाले गए।

उक्त निकासी की जानकारी प्रार्थी के खाते में लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज आने से हुई। जिसके बाद घबराया युवक तुरंत सिवनी मालवा की आईडीऍफ़सी बैंक पहुंचा जहाँ बैंक ने युवक को स्टेटमेंट निकाल कर दे दिया। जब युवक ने अन्य जानकारी चाही तो बैंक ने साफ़ मना कर दिया। जिस पर उचित कार्रवाई न होने के कारण खाता धारक ने सिवनी मालवा थाने में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

अब तक की ख़बरें