नगर में खूब हो रही चोरी, पुलिस की कोशिश अधूरी तो जांच कैसे हो पूरी ?
सिवनी मालवा तहसील में विगत 6 माह में कई चोरी तथा धोखाधड़ी की घटनाएं हो चुकी है। परन्तु सभी मामलो में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। सोमवार दिनांक 29 जुलाई 2024 की सुबह 2 घरों की कुण्डी टूटी साथ ही एक व्यक्ति से पुलिस बन अंगूठी लेकर आरोपी फरार हो गए वही सोमवार मंगलवार रात जेल रोड के पास से आरोपी एक स्कूटी लेकर फरार हो गए सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर भी आए पर पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर हैं।
करीब तीन महीने पहले 26 मई को सईद पटेल कॉलोनी में एक घर का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी व जेवरात चुरा ले गए थे, पुलिस अब तक वारदात का खुलासा नहीं कर पाई। वही 1 मई को बानापुरा स्थित नरसिंह मंदिर के पास से 2 आरोपी धोखाधड़ी कर महिला की सोने की चेन लेकर फरार हो गए थे। परन्तु उक्त मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वही 8 फरवरी को एक साथ सिवनी मालवा नगर की 2 कॉलोनीयों के 3 घरों में चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद साइबर एवं डॉग स्कॉट की टीम सिवनीं मालवा पहुंची थी। वही फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। जिनके द्वारा जिन तीन घरों में चोरी की वारदात हुई है उन घरो से नर्मदापुरम जिले से आई फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के अधिकारी ने फिंगर प्रिंट्स कलेक्ट किए हैं। परन्तु उक्त सभी मामलो में आरोपी पुलिस की पहुँच से दूर है।