सिवनी मालवा के स्थानीय बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में बुधवार शाम अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिवनी मालवा बार काउंसिल के करीब 50 अधिवक्ताओं ने उपस्थिति दर्ज की। बैंक शाखा प्रबंधक संतोष शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जिससे कार्यक्रम में विशेष आत्मीयता और सम्मान का भाव देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान युवा व वरिष्ठ दोनों वर्गों के अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक दायित्व और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने में अधिवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए अधिवक्ता दिवस को सार्थक बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
शाखा प्रबंधक संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज में न्याय, पारदर्शिता और जनजागरूकता के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता केवल न्याय के संरक्षक ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए एक मजबूत आवाज भी हैं। शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका केवल अदालतों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक भी हैं।
कार्यक्रम में अनेक सम्मानित ग्राहक एवं गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज की। इनमें प्रमुख रूप से रघुवीर सिंह राजपूत, वरुण रघुवंशी, जितेंद्र चौहान, अजित मण्डलोई, राहुल पटेल, विशाल राजपूत, विक्रम सूर्यवंशी सहित बैंक का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
पूरे कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना स्पष्ट झलकती रही। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ने सभी अधिवक्ताओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देने की बात कही।

