प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांगडीघड़ाई में लटका ताला, पुस्तकें भी नहीं बांटीप्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांगडीघड़ाई में लटका ताला, पुस्तकें भी नहीं बांटी
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पंचायत सामरधा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांगडीघड़ाई की शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव के बाद से ही ताला लटका हुआ है। स्कूल बंद होने से गांव के नन्हें बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया लगभग 15 दिनों से स्कूल का ताला नहीं खुला है स्कूल में पदस्थ शिक्षक की अनुपस्थिति के चलते यह स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेशभर में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया था। लेकिन चांगडीघड़ाई गांव की प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव के बाद से ही ताला लगा हुआ है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है। स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे प्रतिदिन तैयार होकर स्कूल आते है पर स्कूल बंद होने के चलते वापस अपने घर लौट जाते है।
ग्रामीण शुधराम ने बताया की सिर्फ एक दिन स्कूल खुला था उसके बाद से ही स्कूल बंद है। स्कूल में बच्चों को बांटने के लिए आई पुस्तकें भी हमारे ही घर पर रखी हुई हैं। स्कूल बंद रहने से बच्चों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है। कई अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम स्कूल में लिखवाया, लेकिन जब से स्कूल में ताला लगा है, बच्चे घरों में ही हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से स्कूल को जल्द शुरू कराने की मांग की है।

ग्रामीण शुधराम के घर रखी छात्र छात्राओं को बांटने के लिए आई पुस्तकें
ग्रामीण शुधराम के घर रखी छात्र छात्राओं को बांटने के लिए आई पुस्तकें

शासकीय प्राथमिक शाला कामठा, शासकीय प्राथमिक शाला लही तथा शासकीय प्राथमिक शाला मोरघाट में 10 बजे स्कूल खुलने का समय है लेकिन 11 बजे तक कोई भी शिक्षक नहीं पहुँचा था। स्कूलों में छात्र छात्राएं आकर शिक्षक के आने का इन्तजार कर रहे थे।
इस पूरे मामले में तहसीलदार एसएस रघुवंशी ने बताया की मै बीईओ को पूरे मामले में जांच के लिए निर्देशित करता हूँ की आखिर क्यूँ 15 दिन से स्कूल में ताला लगा है। वही जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं पाए गए है उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जायेंगे।