सिवनी मालवा। जनपद सभागार में मंगलवार सुबह 11 बजे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सिवनी मालवा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों के साथ पहुंचे। SDM सरोज सिंह परिहार ने जनसुनवाई में मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से:
-
राजस्व विभाग से जुड़े 7 आवेदन
-
जनपद विभाग के 2 आवेदन
-
खाद्य विभाग का 1 आवेदन
-
महिला एवं बाल विकास विभाग का 1 आवेदन
-
शिक्षा विभाग का 1 आवेदन
-
पीएचई विभाग का 1 आवेदन
-
पुलिस विभाग का 1 आवेदन शामिल है।
जनसुनवाई में गैरहाजिर अधिकारियों को नोटिस
एसडीएम परिहार ने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर बीआरसीसी एवं एमपीईबी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
छात्रा की टीसी व अंकसूची रोकने का मामला सामने आया
जनसुनवाई में सिवनी मालवा के प्रदीप कुमार मालवीय ने नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान को आवेदन सौंपकर बताया कि उनकी पुत्री ने 12वीं की परीक्षा आचार्य चाणक्य स्कूल से उत्तीर्ण की थी, लेकिन स्कूल संचालक द्वारा टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) एवं अंकसूची नहीं दी जा रही है। श्री मालवीय का आरोप है कि स्कूल संचालक टीसी एवं मार्कशीट देने के एवज में 75 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह यह राशि देने में असमर्थ हैं, जिसके चलते उनकी पुत्री का महाविद्यालय में दाखिला अटका हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी पुत्री की टीसी एवं अंकसूची जल्द दिलवाई जाए।
स्कूल में अतिक्रमण हटाने एवं बाउंड्रीवाल बनाने की मांग
वहीं, ग्राम पंचायत रजौरा कुर्मी के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला चबौरा के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी एक शिकायती आवेदन एसडीएम सरोज सिंह परिहार को सौंपा। आवेदन में बताया गया कि स्कूल में बाउंड्रीवाल न होने के कारण ग्रामीण स्कूल परिसर में कृषि सामग्री एवं बिजली के तार रख देते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समिति ने स्कूल की भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने तथा जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग की।
एसडीएम ने दिया जल्द निराकरण का भरोसा
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।