रिहायसी गली में गिरा बिजली का खम्बा, बड़ा हादसा टलारिहायसी गली में गिरा बिजली का खम्बा, बड़ा हादसा टला
Spread the love

लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, समय रहते टला हादसा

सिवनी मालवा। नगर के वार्ड क्रमांक 09 स्थित अरविंद गली में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोहल्ले में वर्षों पुराना जर्जर बिजली का खंबा अचानक सुबह करीब 6:30 बजे गिर गया। गनीमत रही कि उस समय गली में कोई राहगीर या बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई।

बिजली विभाग को कई बार दी गई थी सूचना

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मोहल्ले में कई बिजली के खंबे बेहद जर्जर हालत में हैं। इसकी शिकायत बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार सुबह अचानक खंबा गिर गया।

गिरने के बाद भी आ रहा था करंट

मोहल्ले के निवासी ब्रजकिशोर लोवंशी ने बताया कि जब खंबा गिरा उस समय उसमें करंट आ रहा था। यदि तुरंत बिजली बंद नहीं की जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद की गई।

स्कूल समय में होता तो बड़ा हादसा संभव

लोगों ने बताया कि सुबह उसी रास्ते से कई बच्चे स्कूल जाते हैं। यदि यह खंबा स्कूल समय में गिरता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। मोहल्ले में बच्चों और लोगों की आवाजाही अधिक रहती है।

खंबों का निरीक्षण कर बदले जाएं – मांग

स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि पूरे मोहल्ले में लगे पुराने और जर्जर खंबों का निरीक्षण कर उन्हें जल्द बदला जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके।