बाढ़ के खतरे के बीच नाव संचालन, जनपद पंचायत सीईओ बोली नियम तोड़ने पर ठेकेदार पर होगी FIRबाढ़ के खतरे के बीच नाव संचालन, जनपद पंचायत सीईओ बोली नियम तोड़ने पर ठेकेदार पर होगी FIR
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी का बहाव तेज होने से बाढ़ की स्थिति बन चुकी है, इसके बावजूद बाबरी घाट पर ठेकेदार द्वारा नाव से यात्रियों को नदी पार कराना जारी है, जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद घाट पर नावों का संचालन किया जाना न केवल नियमों की अनदेखी है, बल्कि यात्रियों की जान के साथ जानबूझकर किया जा रहा जोखिम भरा खिलवाड़ है। नाव घाट से भेरुन्दा जा रहे यात्री प्रतीक यदुवंशी ने बताया की बाढ़ के दौरान भी नाव चालकों द्वारा पैसे के लालच में नाव चलाई जा रही है, जबकि पानी का बहाव बेहद तेज है और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

इस मामले में जब जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की “हमें आज बाबरी घाट पर नाव चलने की जानकारी प्राप्त हुई है। तुरंत संबंधित ठेकेदार को नाव संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यदि अब भी नाव चलाई जाती है, तो ठेकेदार का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा और उस पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने आमजन से अपील की है की बाढ़ की इस स्थिति में वे नर्मदा नदी के घाटों पर न जाएं और किसी भी प्रकार की जलयात्रा से परहेज करें। साथ ही यदि किसी भी प्रकार से अवैध नाव संचालन या लापरवाही नजर आए, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।