थाना शिवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो अवैध गांजा के साथ बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारथाना शिवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो अवैध गांजा के साथ बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

सिवनी मालवा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल सहित कुल 1.18 लाख रुपये की सामग्री जप्त की गई है। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की 1 सप्ताह में शिवपुर पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसमे गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया की थाना प्रभारी विवेक यादव द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, दो संदिग्ध व्यक्ति जिनमें एक ने हल्के गेंहूआ रंग की शर्ट और दूसरे ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी, एक काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पगढाल टोल के आगे नहर के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने बताए गए हुलिए के अनुसार तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिनके पास दो काले बैग रखे हुए थे। घेराबंदी कर तीनों को पकड़ने के बाद उनकी पहचान उदय उर्फ बंटू पिता विजय सिंह उईके (31 वर्ष), निवासी ग्राम फरीदपुर, अजय पिता राजेश चावड़े (21 वर्ष), निवासी ग्राम छिपावड़, जिला हरदा, अजब सिंह बंजारा पिता अनूप सिंह बंजारा (29 वर्ष), निवासी ग्राम फरीदपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 68,000 रुपये है, तथा हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (एमपी 05 एमडब्ल्यू 5589) जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है, जप्त की गई। इस प्रकार कुल 1,18,000 रुपये की सामग्री बरामद की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना शिवपुर में अपराध क्रमांक 140/2025 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक यादव, प्रधान आरक्षक कृपाराम मीणा, सुनील मरकाम, आरक्षक अजय बाबने, ओमप्रकाश जाट, दीपक प्रजापति, राहुल कौशल, तथा आरक्षक राजकुमार की विशेष भूमिका रही।