जनसुनवाई पुनः हुई प्रारंभ: पहले दिन आये 12 शिकायती आवेदन, कई अधिकारी देखते रहे मोबाइल में विडियोजनसुनवाई पुनः हुई प्रारंभ: पहले दिन आये 12 शिकायती आवेदन, कई अधिकारी देखते रहे मोबाइल में विडियो
Spread the love

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से लगातार बंद चल रही जनसुनवाई मंलवार 16 जुलाई को सिवनी मालवा जनपद सभागार में पुनः शुरू हुई । एस डी एम सरोज परिहार ने मंगलवार को सुबह 11 बजे जनपद सभागार में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। पहले दिन जनसुनवाई में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे अधिकांस राजस्व विभाग से जुड़ी हुई समस्याओं के थे।

जनसुनवाई को लेकर अधिकारी कितने सजग है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनसुनवाई में बैठे पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रभारी एसडीओ राजेन्द्र रघुवंशी अधिकांस समय मोबाइल पर वीडियो देखते रहे।

एस डी एम सरोज परिहार ने बताया की आज पहली जनसुनवाई थी जिसको लेकर कई दिनों से प्रचार प्रसार भी किया गया था। कुल 12 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही कई लोगों में मौखिक शिकायत भी बताई है जिनका निराकरण करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये हैं। सभी विभाग के प्रमुखो को निर्देशित किया है कि अगली जनसुनवाई से पहले समस्याओं का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अब हर मंगलवार को जनसुनवाई जनपद सभागार में जारी रहेगी। किसी भी विभाग से जुड़ी समस्याओं की शिकायत आमजन जनसुनवाई में कर सकते हैं।

जनसुनवाई चलते रहे अधिकारी मोबाइल में विडियो देखते रहे
जनसुनवाई चलते रहे अधिकारी मोबाइल में विडियो देखते रहे