शिक्षा विभाग की लापरवाही: खस्ता हाल शाला भवन में 3 विद्यार्थी पर दो शिक्षक, विगत दिवस कंडम शाला भवन का गेट गिराशिक्षा विभाग की लापरवाही: खस्ता हाल शाला भवन में 3 विद्यार्थी पर दो शिक्षक, विगत दिवस कंडम शाला भवन का गेट गिरा
Spread the love

डोलरिया और सिवनी मालवा तहसील की सीमा पर बसे ग्राम धामनी के कंडम प्राथमिक शाला भवन का विगत दिवस प्रवेश गेट गिर जाने के कारण एक बालक को गंभीर चोट आई थी। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला भवन पिछले 5 साल पहले कंडम घोषित किया है। लेकिन सभी स्तर के चुनाव का मतदान केन्द्र यही कंडम शाला भवन रहता है। पहुंच विहीन अत्यन्त दुर्गम क्षेत्र में बसा ग्राम धामनी के प्राथमिक शाला में अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है।

कैसे हैं शिक्षा विभाग के हाल
पिछले 5 साल पहले शाला भवन को कंडम घोषित कर दिया गया किन्तु फिर भी शाला लगातार लगाई जा रही है। पिछले शिक्षा सत्र में शाला में कुछ 8 विद्यार्थी थे जिन पर 2 शिक्षक कार्यरत थे। इन 8 बच्चों में से 5 बच्चों ने टीसी ले गये वर्तमान शिक्षा सत्र में 3 विद्यार्थी हैं और 2 शिक्षक नियुक्त हैं। कक्षा पहली में विद्यार्थियों की आयु सीमा बढ़ा देने से अभी तक कोई प्रवेश नहीं हो पाया है।

शिक्षक पालक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर बुंदेला ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से बीआरसी, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम और विधायक को भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की। बीआरसीसी संगीता यादव ने बताया की हमने डीपीसी बैठक में वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत सिवनी मालवा क्षेत्र की 9 शाला भवनों की डिमांड की है। जिसमें ग्राम धामनी की शाला भवन भी है।