देर रात से हो रही बारिश से उफान पर आई नदी: कंदेली नदी में बहती दिखी जलकुंभी, देखने उमड़ा जनसैलाब
सिवनी मालवा तहसील में शनिवार, रविवार दरम्यानी रात से हो रही तेज बारिश सुबह जैसे ही थमी गर्मी भर से सूखी पड़ी नगर के मध्य से बहने वाली कंदेली नदी अचानक उफान पर आ गई। नदी में लगी जलकुंभी पानी के साथ बहने लगी नदी में इतनी जलकुंभी थी की पानी दिखाई ही नहीं दे रहा था। पूरी नदी हरी भरी नजर आ रही थी। सिवनी मालवा तहसील में आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को 76.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है वही 01 जून 2024 से आज दिनांक तक कुल 255.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है ।
वैसे मध्य प्रदेश शासन के निर्देश में सभी शासकीय अधिकारीयों ने नदी की साफ-सफाई कराई थी वही नगर पालिका के ओर से नदी की सफाई पर लाखों रुपए खर्चे गए थे। लेकिन इसके बाद भी नगर की जीवन रेखा मानी जानी वाली कंदेली नदी जलकुंभी नहीं निकाली जा सकी। जलकुंभी के कारण नदी ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। ऐसे में पानी नजर ही नहीं आ रहा था। जैसे ही मानसून की पहली बारिश हुई और नदी में पानी बढ़ा, पोरी नदी में हरियाली चलती हुई दिखाई दे रही थी।
आसपास के लोगों ने बताया की जल ही जीवन है जैसी बात तो बहुत की जाती है, लेकिन जब जमीनी स्तर पर कार्य करने की बारी आती है, तो सब हकीकत सामने आ जाती है। इस साल भी ऐसा ही कुछ हुआ, कंदेली नदी सूखी पड़ी थी पर इसके बाद भी उसकी सही तरीके से साफ-सफाई नहीं कराई गई।