भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक संपन्न: बैठक के बाद किसानो की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनभारतीय किसान संघ की मासिक बैठक संपन्न: बैठक के बाद किसानो की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Spread the love

भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा कि मासिक बैठक मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभरोस वसोतीया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन एवं किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा तथा तहसील सिवनी मालवा, शिवपुर व डोलरिया के सदस्यता अभियान पर चर्चा गई। बैठक के बाद 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार राकेश खजूरिया को सौंपा गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय सदस्य सूरज बली जाट, संभागीय सदस्य मंगल सिंह राजपूत,तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल, तहसील मंत्री रामेश्वर जाट, तहसील मीडिया प्रभारी नितेश भारद्वाज, अभय गौर, हरिओम लौवंशी, ब्रज किशोर पटेल, अशोक रघुवंशी,पन्ना लाल गौर, करण सिंह राजपूत,पवन बडकुड, राधा कृष्ण मालवीय, रामविलास रधुवंशी, गोविंद मालवीय, राजेन्द्र पटेल, नरेन्द्र सिंह राजपूत, किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ज्ञापन में ये की गई मांगे
1. मकड़ाई एवं भिलाडीया नहरों को फुल गेज के साथ चलाया जाए।
2. धामनिया, गाजनपुर सहित सभी नहरों को फुल गेज के साथ चलाया जाए।
3. समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चने की खरीदी अतिशीघ्र प्रारंभ की जाए तथा एफएक्यू मापदंड में शिथिलता की जाए।
4. भमेडी सब स्टेशन को शीघ्र पूर्ण करके जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
5. सभी कृषि फिटरो को सिंचाई के लिए 10 घंटे रेगुलर बिजली उपलब्ध कराई जाए तथा बीच में फाल्ट होने पर समय के बाद अतिरिक्त बिजली प्रदान की जाए।
6. ग्राम कांसखेडी के गंभीर सिंह,पंकज एवं रामविलास के घर के पास दो बिजली के खंभे टूट चुके हैं तथा केवल वायर भी खराब हो चुकी है जिसे शीघ्र बदला जावे।
7. ग्राम बावडिया बापू में खरार रोड पर ग्राम की नाली का गंदा पानी किसानों के खेतों मैं जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड के दूसरी तरफ पक्की नाली है जिसका निकास नाले में है। क्रॉसिंग पुलिया डालकर गंदे पानी को निकालने की व्यवस्था की जाए।
8. ग्राम बराखड कला एवं बराखड खुर्द मैं विद्युत लाइट की केबल रोड पर झूल रही है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है जल्द ही सुधार किया जाए।