रघुकुल युवा संगठन ने किया बैठक का आयोजन, रामनवमी महोत्सव पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रारघुकुल युवा संगठन ने किया बैठक का आयोजन, रामनवमी महोत्सव पर निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा
Spread the love

रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम 2024 के लिए रघुकुल युवा संगठन सकल रघुवंशी समाज की बैठक श्री राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर नया बस स्टैंड सिवनी मालवा में आयोजित की गई। बैठक में नगर सिवनी मालवा, बानापुरा तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए रघुवंशी समाज के युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवीजनो ने भाग लिया। बैठक में आये हुए समाजसेवीजनो ने एकमत होकर निर्णय लिया कि रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम 2024 चुनावी आचार संहिता के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम विराट रूप में मनाया जायेगा।

रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम 2024 में भी रघुवंशी समाज के साथ साथ तहसील सिवनी मालवा में निवासरत सभी समाजों को भगवान श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा में सादर आमंत्रित किया जायेगा। चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम में संशोधन करते हुए समाजसेवी जनो ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष प्रभु श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा वाहन रैली के रूप में निकाली जायेगी। वाहन रैली के साथ साथ शोभायात्रा में ढोल, बैंड, भगवान श्री राम दरबार की मनमोहक झांकी तथा आतिशबाजी भगवान श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण के रुप में रहेंगे।

विशाल शोभायात्रा वाहन रैली भगवान हनुमान जी महाराज की आरती पूजन के साथ दोपहर 3 बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर रघुवंशी छात्रावास भवन सिवनी मालवा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कल्लू चौक गांधी चौक बानापुरा शहर से निकल कर भीलटदेव, धरमकुन्डी, चौतलाय मार्ग से श्री राम जानकी मंदिर रघुवंशी समाज धर्मशाला भवन नर्मदा तट आंवलीघाट पर पहुंचेगी। जहाँ भगवान श्री राम की महाआरती एवं रघुकुल युवा संगठन, सकल रघुवंशी समाज द्वारा आयोजित विशाल भंडारे के साथ शाम 7 बजे संपन्न होगी। रघुकुल युवा संगठन सकल रघुवंशी समाज की और से सिवनी मालवा तहसील में निवासरत सकल रघुवंशी समाज के युवाओं एवं वरिष्ठ जनो से सहर्ष रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम 2024 में तन मन धन से सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन भी किया गया।