खाद के लिए परेशान किसान, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे तहसील कार्यालयखाद के लिए परेशान किसान, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे तहसील कार्यालय
Spread the love

एसडीएम, कृषि अधिकारी और थाना प्रभारी की समझाइश के बाद माने किसान

सिवनी मालवा में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसान खाद की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गए। किसानों का कहना था कि वे सुबह से मंडी में गए जहाँ बताया गया की खाद खत्म हो गई है तथा टोकन भी नहीं दिए जा रहे है, जिसके बाद सभी किसान तहसील कार्यालय पहुँच गए तथा एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो गए। स्थिति को देखते हुए एसडीएम सरोज सिंह परिहार, कृषि विभाग के एसएडीओ संजय पाठक तथा थाना प्रभारी राजेश दुबे मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की।

अधिकारियों ने किसानों को खाद वितरण की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि सभी को चरणबद्ध तरीके से खाद उपलब्ध कराई जाएगी। अभी वर्तमान में खाद समाप्त हो गया है जल्द ही खाद का रैक बुलाया जायेगा जिसके बाद सभी को खाद का वितरण किया जाएगा। अधिकारियों की समझाइश के बाद किसान शांत हुए और वापस लौट गए। हालांकि किसानों ने चेतावनी दी कि यदि खाद की व्यवस्था शीघ्र नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने बताया किसान यूरिया की मांग कर रहे है लेकिन अभी डीएमओ गोदाम में शुक्रवार से यूरिया ख़त्म हो गया है उसी को लेकर किसानो को समझाईस दी है की जैसे ही खाद आएगा उनको वितरण किया जाएगा जिस पर किसान समझ गए और वापस लौट गए है।

किसानों की मुख्य मांगें:

  • टोकन वितरण में पारदर्शिता।
  • एक समान मात्रा में खाद का वितरण।
  • खाद केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन का आश्वासन:

  • खाद की आपूर्ति लगातार की जा रही है।
  • सभी किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
  • वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है।

अब तक की ख़बरें