सिवनी मालवा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुर में शुक्रवार दोपहर नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशामुक्त भारत अभियान से जोड़ना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने की। उनके साथ शिवपुर थाना पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी और जीवन में इससे दूर रहने की प्रेरणा दी।
एसडीओपी चौहान ने कहा:
“नशा व्यक्ति का स्वास्थ्य, भविष्य और परिवार—तीनों को नष्ट कर देता है। युवाओं को इससे दूर रहकर अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा देनी चाहिए।”
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं भी नशा न करें और अपने घर-परिवार व समाज को भी इसके दुष्प्रभावों से सचेत करें। इस दौरान विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार या सेवन दिखाई दे तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस तरह के कदम समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने की दिशा में अहम योगदान देते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के अभियान विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरबड़े, देवीराम दुबे, आरक्षक ओमप्रकाश जाट, दीपक प्रजापति, विष्णु साकेत, जीतेन्द्र कुमार सहित पुलिस का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

