लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, डोलरिया की हथेड़ नदी उफान पर नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग हुआ बंदलगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, डोलरिया की हथेड़ नदी उफान पर नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग हुआ बंद
Spread the love

सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के कई गाँवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं नदी-नालों के उफान पर आने से कई मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। डोलरिया क्षेत्र की हथेड़ नदी उफान पर आ गई है, जिससे नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। पुल पर पानी होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसी तरह, इटारसी से सिवनी मालवा को जोड़ने वाला मार्ग भी बारिश और जलभराव के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है।

सिवनी मालवा के कई गाँवों का संपर्क टूटा
लगातार बारिश और नदियों में बढ़ते जलस्तर से बराखड़ क्षेत्र की इंदना नदी भी पुल के ऊपर से बह रही है। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं ग्राम बी जमानी से गुजरने वाली कंदेली नदी में अत्यधिक पानी भर जाने से आसपास के आदिवासी ग्रामों के रास्ते बंद हो गए हैं। ग्रामीणों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी भरने से फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन की टीमें निगरानी में लगी हुई हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन को भी सतर्क किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्य तत्काल शुरू किया जा सके।

अब तक की ख़बरें