अथर्व वेयरहाउस तुलाई घोटाला: मूंग तुलाई में 3 क्विंटल का अंतर, किसान ने लगाए मिलीभगत के आरोपअथर्व वेयरहाउस तुलाई घोटाला: मूंग तुलाई में 3 क्विंटल का अंतर, किसान ने लगाए मिलीभगत के आरोप
Spread the love

अथर्व वेयरहाउस तुलाई घोटाला: मूंग तुलाई में 3 क्विंटल का अंतर, किसान ने लगाए मिलीभगत के आरोप

सिवनी मालवा तहसील के ग्राम भैरोपुर स्थित अथर्व वेयरहाउस में मूंग की तुलाई को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। किसान गोपाल लौवंशी ने आरोप लगाया है कि तौल कांटे पर लगभग 3 क्विंटल तक का वजन कम दर्शाया गया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों और तौल कर्मियों पर मिलीभगत का संदेह जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

किसान का कहना है कि उन्होंने पहले ग्राम भरलाय स्थित वेयरहाउस पर मूंग की तुलाई करवाई थी, जहां वजन अधिक निकला, लेकिन जब उसी मूंग को अथर्व वेयरहाउस में तौला गया तो वजन में करीब 3 क्विंटल का अंतर पाया गया। यह अंतर न केवल उन्हें बल्कि कई अन्य किसानों को भी प्रभावित कर रहा है।

मामले की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पटवारे ने चेतावनी दी कि यदि तुलाई में अनियमितताएं बंद नहीं की गईं तो आंदोलन किया जाएगा। इस बीच, एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है और नापतौल विभाग को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। तौल कांटों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अब तक की ख़बरें