सूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली लाश: शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे, पुलिस जांच में जुटीसूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली लाश: शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे, पुलिस जांच में जुटी
Spread the love

सूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली लाश: शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे, पुलिस जांच में जुट

सिवनी मालवा के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के पास बड़ी नहर में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव को पानी में बहता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। जब शव को पानी से बाहर निकाला गया तो शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

पुलिस प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मौके पर शव की पहचान की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद शव को वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसका मंगलवार को पीएम किया जाएगा। पहचान के लिए पुलिस के द्वारा आसपास के थानों में भी जानकारी भेजी है जिससे की मृतक की पहचान हो सके।

एसडीओपी राजू रजक ने बताया की आसपास के लोगों के द्वारा डायल 100 पर जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल देखा तो उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। मृतक की फोटो आसपास के थानों में भी भेजी गई है जिससे पता चल सके की किस थाने में इस तरह के हुलिया के व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पीएम के बाद ही पता चल पायेगा की किस तरह से युवक की मौत हुई है।