नहर में मिले शव की हुई पहचान: बनियान से बांधे गए थे मृतक के पैर, दम घुटने से हुई मौतनहर में मिले शव की हुई पहचान: बनियान से बांधे गए थे मृतक के पैर, दम घुटने से हुई मौत
Spread the love

नहर में मिले शव की हुई पहचान: बनियान से बांधे गए थे मृतक के पैर, दम घुटने से हुई मौत
सिवनी मालवा के ग्राम सूरजपुर के पास बड़ी नहर में सोमवार देर शाम एक शव मिला था जिसकी पहचान अमृतलाल चौरे उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी, सनखेड़ा नाका इटारसी के रूप में हुई है। रविवार रात 10 बजे से ही मृतक घर से निकले थे परन्तु जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की मृतक के परिजनों से जानकारी लेने पर पता चला था की रविवार रात से ही मृतक घर से लापता था वो अपनी मोटरसाइकिल से निकला था साथ ही उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। अमृतलाल चौरे की मोटरसाइकिल तिलक सिन्दूर के पास से बरामद हुई है। मृतक की मौत कैसे हुई है ये तो पीएम के बाद ही पता चल पायेगा।

आपको बता दें की मृतक अमृतलाल चौरे के शव को जब नहर से बाहर निकाला गया तो उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की मृतक की हत्या की गई है। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी। वही सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पीएम कराया जा रहा है।

मृतक का पीएम कर रहे चिकित्सक डॉ ऋषि चौबे ने बताया की देर रात मृतक के शव को लाया गया था शव का परीक्षण करने पर देखा की बनियान जैसे कपड़े से मृतक के पैर बंधे हुए थे। तथा गले पर निशान दिखाई दे रहे है। जिससे दम घुटने से मौत होना प्रतीत हो रहा है।