जेल में अवैध वसूली सहित भ्रष्टाचार का आरोप: जेल स्टाफ ने ज्ञापन के माध्यम से की जेलर की शिकायत
सिवनी मालवा जेल में सहायक अधीक्षक जेल ऐश्वर्य मिश्रा पर अनियमितता, पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के जैसे आरोप लगाते हुए जेल प्रहरियों सहित समस्त स्टाफ ने एसडीएम सरोज परिहार और अधीक्षक संतोष सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्टाफ ने सहायक अधीक्षक ऐश्वर्य मिश्रा की मनमानी और नियम विरुद्ध काम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि सहायक अधीक्षक जेल आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश के बाद भी वे ईद जैसे सतर्कता दिवस पर अनुपस्थित रहे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की भी बात कही।
जेल स्टाफ ने ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि जेल अधीक्षक ने परिसर में हरे भरे वृक्षों को कटवाया, उन्हें बाहर भिजवाया जिनकी कीमत लाखों में है। वहीं मुलाकात करने वालों से भी उनके द्वारा लेनदेन किया जा रहा है। इसके साथ ही जो पेड़ कटवाए थे उनसे बची छोटी लकड़ियों से खाना बनवाया जा रहा है तथा जो शासन से गैस सिलेंडर कैदियों के भोजन के लिए आता है उसे अवैध तरीके से बाहर भिजवाने की भी बात स्टाफ ने कही है।
वही पूरे मामले में जेलर ऐश्वर्य मिश्रा का कहना है की जेल स्टाफ के कुछ लोगों द्वारा तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है जिसका जवाब मेरे द्वारा दिया जाएगा। वही एसडीएम सरोज परिहार ने बताया की जेल स्टाफ के द्वारा जेलर की कई बिन्दुओं पर शिकायत की गई है। जिसको सम्बन्ध में हमने जेलर को नोटिस देकर जवाब माँगा है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है टीम जेल में जाकर जांच करेगी तथा जांच रिपोर्ट सौंपेगी यदि शिकायत सत्य पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।