अनियंत्रित कार सड़क से उतर खाई में गिरकर पलटी, चालक बाल-बाल बचाअनियंत्रित कार सड़क से उतर खाई में गिरकर पलटी, चालक बाल-बाल बचा
Spread the love

अनियंत्रित कार सड़क से उतर खाई में गिरकर पलटी, चालक बाल-बाल बचा

सोमवार दोपहर सिवनी मालवा से ग्राम दतवासा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर धरमकुण्डी के पास सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरने के बाद पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कार में दो लोग सवार थे। किसी को चोट नहीं आई है।

प्रत्यक्षदर्शी हर्ष चंद्रायण ने बताया की कार चालक सामने से आ रहे वाहन चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। और कार सड़क से नीचे उतर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों के द्वारा तत्काल कार में सवार एक युवक तथा महिला को कार से बाहर निकाला।

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक तथा साथ में जो महिला थी उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। परन्तु तब तक कार में स्वर लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले एक बस भी अनियंत्रित होकर यहाँ पेड़ से टकरा गई थी।