आचार संहिता में लगेगा भीलटबाबा का मेलाआचार संहिता में लगेगा भीलटबाबा का मेला
Spread the love

सिवनी मालवा। जनपद पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। गौरतलब है कि आगामी समय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग सकती है, ऐसे में आचार संहिता के पहले जनपद पंचायत के निर्माण कार्यो सहित अन्य कार्यो को लेकर मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। साथ ही आचार संहिता के दौरान आयोजनों के बारे में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। इस दौरान भीलटबाबा मेले का आयोजन भी होना है, जिसको लेकर भी आचार संहिता के पालन की जानकारी सभी को दी गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका मृगेंद्र सिंह मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष राम रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी, जनपद सदस्य शेर सिंह दरबार, मीना अश्वारे, श्रीमती सुनीता सत्यनारायण लोवंशी, कमल सिंह तोमर, माखन मेहरा, श्रीमती मीना अनिरुद्ध यदुवंशी, जगदीश उइके, गीता ओमकार परते, श्रीमती गायत्री जगदीश संचार, राजकुमार मंडलोई, हरिओम कीर सहित अन्य जनपद पंचायत सदस्य उपथित रहे।

भीलटबाबा मेले के दौरान रहेगी आचार संहिता

आगामी समय में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगना है, संभावतः भीलटबाबा मेले का आयोजन आचार संहिता के दौरान ही होना है। इसको लेकर भी जनपद पंचायत की बैठक में चर्चा की गई। जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया कि अगर मेले के पहले आचार संहिता लग जाती है तो मेले में ध्वज चढ़ाने के कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी और समाजिक लोग शामिल होगें। आचार संहिता के चलते राजनैतिक दलों से जुड़े लोग इसमें शामिल नहीं हो पाएगें।

22 अप्रैल से शुरू होगा भीलटबाबा मेला

सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध देव स्थल भीलटदेव में मेले का आयोजन हर वर्ष जनपद पंचायत सिवनी मालवा द्वारा किया जाता है। इस वर्ष यह मेला चैत्र शुक्ल त्रयोदशी 22 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होकर वैशाख कृष्ण पक्षीय दशमी तक चलेगा। यहां पर भीलटदेव का मंदिर भी बना है। जहां दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। भीलटबाबा को कुछ लोग नाग अवतार तो कई योगी संत का अवतार मानते है यहीं नहीं भारत वर्ष में कहीं भी रहने वाले हरिजन, आदिवासी, गौंड, कोरकू समाज के लोग भीलटदेव को खूब मानते हैं।

इन मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा
  • विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यो पर चर्चा
  • भीलटदेव बाबा मेला 2024 का आयोजन
  • जनपद पंचायत के आय व्यय का अनुमोदन
  • जनपद पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यो पर चर्चा