मंगलवार शाम 5 बजे लोकसभा प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी सिवनी मालवा पहुंचे। जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक, व्यापारिक संगठनों द्वारा किया गया। दर्शनसिंह चौधरी ने बघवाड़ा, बानापुरा, सिवनी मालवा और शिवपुर में कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में उतरने के लिए संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा ने इस बार हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए तैयारी की हुई है, हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
अब हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बड़े बहुमत से प्रधानमंत्री बनाए। इसके साथ ही हमें जीत की संभावनाओं के चलते शिथिल नहीं होना है, इस बार नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र की जीत का अंतर और बढ़ाकर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ना है। हमारी सरकार और प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ चलते है तो हमें किसी की अर्नगल बातों में नहीं आना है। देश के लिए समर्पित चुनाव में हमें बढ़ चढ़कर शामिल होना है।
वहीं सिवनी मालवा में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि 2047 के विकसित भारत की संकल्पना के साथ हम इस लोकसभा चुनाव में उतर रहे है, स्वास्थ्य शिक्षा किसान सड़क परिवहन सहित किसान हमारी प्राथमिकता रहने वाली है। फसल के समर्थन मूल्य पर उन्होनें कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है, हमने लागत को कम करके उत्पादन बढ़ाया है। यह भाजपा की सरकार ही है जो समर्थन मूल्य दे रही है साथ ही बोनस भी दे रही है। सीएए को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है, 60 साल के लंबित कामों को मोदी सरकार पूरी कर रही है । उन्होनें राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कही चल भी रही है, ऐसा नहीं लगता। राहुल गांधी तो हमारे लिए शुभंकर है, उनके यात्रा जहां जहां से निकली है, वहां उनका सुपड़ा साफ होना तय है।