भीलट देव मेले के अंदर हुआ हादसा: नशे की हालत में चारपहिया वाहन लेकर मेले में घुसा चालकभीलट देव मेले के अंदर हुआ हादसा: नशे की हालत में चारपहिया वाहन लेकर मेले में घुसा चालक
Spread the love

भीलट देव मेले के अंदर हुआ हादसा: नशे की हालत में चारपहिया वाहन लेकर मेले में घुसा चालक

सिवनी मालवा के प्रसिद्द देव स्थल भीलट देव मेले में सोमवार देर रात को एक चारपहिया वाहन चालक कार लेकर मेले में घुस गया। चालक के नशे में होने के चलते वो अनियंत्रित हो गया और मेले में लगी दुकानों को टक्कर मारते हुए 3 लोगों को घायल कर दिया। वही पास ही लगे खम्बे से टकराकर कार रुक गई वही आसपास के लोगों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी तभी मेले में तैनात पुलिसकर्मीयों ने चालक को वाहन से बाहर निकाल सिवनी मालवा थाने लेकर आये।

दुर्घटना में घायल 2 लोगों को गंभीर चोट आई है साथ ही एक बुजुर्ग को मामूली चोट आई है। गंभीर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वही नशे की हालत में वाहन चला रहे चालक दीपक धनवारे निवासी ग्राम मुंडियाखेड़ी के खिलाफ मेले में दुकान संचालित कर रहे रीतेश पिता विजय कीर निवासी हरिपुरा चारुआ की शिकायत पर आईपीसी की धारा 279, 337, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की आरोपी दीपक धनवारे ने तेजी से व लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए मेले में लगी हुई दुकानों में जा घुसा जिससे 2 लोग शिवनारायण, अजुद्दा बाई को गंभीर चोटें आई है वही एक बुजुर्ग को मामूली चोट आई है। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।