अज्ञात व्यक्ति का नर्मदा नदी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटीअज्ञात व्यक्ति का नर्मदा नदी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Spread the love

सिवनी मालवा के प्रसिद्द नर्मदा तट पर अज्ञात व्यक्ति नर्मदा नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के नाव चलाने वाले लोगो ने शव को नदी से बाहर निकाला साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। नाविकों ने बताया की उक्त व्यक्ति नर्मदा परिक्रमावासी प्रतीत हो रहा है। कल भी व्यक्ति नर्मदा नदी में स्नान करने के समय डूब रहा था जिसे बचा लिया गया था। परन्तु आज पुन: वो कब स्नान करने गया किसी ने नहीं देखा बाद में जब पानी में शव को तैरता देख नाविकों ने पानी से बाहर निकाला।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की आवली घाट से सूचना मिली थी की अज्ञात व्यक्ति का शव नर्मदा तट आवली घाट पर मिला है। जिस पर थाने से उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा को पुलिस बल के साथ भेजा गया है। उक्त व्यक्ति कैसे डूबा उसका पता तो जांच के बाद ही चल पायेगा। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा बना उसे पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा।