भीलट देव मेला की अवधि बढ़ाने की मांग: बाहर से व्यापार करने आये व्यापारियों ने सौंपा पंचायत सीईओ को ज्ञापनभीलट देव मेला की अवधि बढ़ाने की मांग: बाहर से व्यापार करने आये व्यापारियों ने सौंपा पंचायत सीईओ को ज्ञापन
Spread the love

सिवनी मालवा के प्रसिद्द देव स्थल भीलट देव मेले में आये व्यापरियों ने मंगलवार दोपहर जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी को मेले की अवधि बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया की मेला की अवधि 30 अप्रैल को शासन ने निर्धारित की है। मेला जो 21 अप्रैल से प्रारंभ किया गया था। दिनांक 22, 23 अप्रैल को बारिश होने से सुचारू नहीं चला है। दिनांक 25, 26 अप्रैल को प्रशासन ने चुनाव के कारण मेला बंद रखा था।

ऐसे में मेला मात्र 4 दिन ही सुचारू रूप से चला है। हम सभी व्यापारीगण दूर-दूर रो किराया भाड़ा लगा कर यहाँ व्यापार करने के लिए आते हैं। इन 4-5 दिनों में यहाँ हमारा कोई व्यापार नहीं हुआ है। शादी विवाह के कारण मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन बहुत कम रहा है। मेला समाप्त किया जाने से हम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। हमारा किराया भाड़ा तक इस स्थिति में नहीं निकल सकेगा।

सभी व्यापारियों ने मांग की है कि मेला अवधि को 10 दिन आगे बढ़ाया जाए जिससे की बाहर से व्यापार करने आये व्यापरियों के माल का विक्रय भी होगा और उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं होगा। व्यपारियों ने बताया की मेला अवधि यदि शासन ने नहीं बढ़ाई तो व्यापारी अपनी अपनी दुकानों और निर्धारित स्थानों का किराया अदा करने में असमर्थ रहेंगे।