2 दिन पहले मछली पकड़ने गए युवक का देनवा नदी में तैरता मिला शव2 दिन पहले मछली पकड़ने गए युवक का देनवा नदी में तैरता मिला शव
Spread the love

तरुण मेहरा, सेमरी हरचंद – सोमवार को तवा नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक लापता हो गया था जिसकी सूचना उक्त व्यक्ति के परिवार वालों ने पुलिस को देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी नरेश रघुवंशी ने बताया कि आदिवासी ग्राम खापा मोहल्ला ढाबा निवासी मोनू धुर्वे उम्र 32 साल सोमवार तो उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना थी जिसके बाद से ही रेस्क्यू टीम द्वारा उसकी तलाश गोताखोरों द्वारा वोट और जाल डालकर की जा रही थी। युवक देनवा नदी में डूब गया था जिसकी लाश 2 दिन बाद गुरुवार को नदी में तैरते हुए मिली जो पानी में पड़ी होने से पूरी तरह फूली हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और सोहागपुर में पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा। पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने मौत होना बताया है।