Spread the love

सेमरी हरचंद– स्टेशन रोड मंडी गेट स्थित मां सर्वेश्वरी मंदिर में मां सर्वेश्वरी की 11वीं वर्षगांठ गुरूवार को मनाई जाएगी जिसकी जानकारी देते हुए छोटेलाल चौधरी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से कन्या पूजन, कन्या भोजन प्रारंभ होगा, रात्रि में महा आरती और भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। मंदिर समिति के लोगों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

चौधरी ने बताया की हमारी समिति के द्वारा प्रतिवर्ष माँ सर्वेश्वरी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने सभी शहर वासियों से निवेदन किया है की सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुँच धर्म लाभ लें।