Spread the love

सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने अपने पति के साथ आई महिला अचानक अस्पताल से लापता हो गई। जब महिला अस्पताल से बाहर नहीं आई तो पति नितेश यदुवंशी ने अस्पताल के अन्दर जा उसकी तलाश की परन्तु पत्नि शिवानी यदुवंशी कही दिखाई नहीं दी। जिसके बाद नितेश के मोबाइल पर उसकी पत्नि के मोबाइल से ही एक धमकी भरा मेसेज व्हाट्सएप्प पर आया जिसमे लिखा हुआ था “जमीन पर से कब्ज़ा छोड़ दे, आज तो थारी लुगाई उड़ाई कल लड्डू की बारी है, ओलाद लुगाई चाहिए की जमीन थारे बाप भाई का घमंड तोडूंगा” जिसके बाद घबराये पति ने सिवनी मालवा थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई।

पति नितेश यदुवंशी ने बताया की हमारे परिवार में ही एक जमीनी विवाद चल रहा है। वही मेसेज आने के बाद से ही पत्नि का मोबाइल बंद आ रहा है। जिस पर पुलिस ने महिला की गुमसुदगी दर्ज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। महिला के परिजनों ने बताया की हमने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाये परन्तु महिला सिर्फ अस्पताल में अन्दर जाती हुई दिखाई दी है बाहर निकलते हुए कैमरे में नजर नहीं आई है।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की शाम 7 बजे महिला के परिजन थाने आये थे उन्होंने बताया की महिला अपने पति नितेश यदुवंशी के साथ अस्पताल उपचार के लिए आई थी। महिला अस्पताल के अन्दर गई थी तथा उसका पति अस्पताल के बाहर ही खड़ा था। जब महिला बहुत देर तक बाहर नहीं आई तो उसके पति ने अस्पताल में जाकर महिला की तलाश की परन्तु महिला नहीं दिखाई दी। उसके कुछ देर बाद ही महिला के मोबाइल नंबर से उसके पति के नंबर पर एक धमकी भरा मेसेज मिला है। जिसके बाद गुमसुदगी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।