पुनीत सागर अभियान: महाविद्यालय के एनसीसी केडेटो के ने स्थानीय घाटों पर चलाया सफाई अभियान
सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट छात्र तथा छात्रा इकाई ने पुनीत सागर अभियान के तहत नगर के स्थानीय घाटों पर सफाई अभियान चलाया। साथ ही परिसर में स्थित वृक्षों को सहेजने हेतु आसपास के लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश रघुवंशी ने किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जल स्रोत हमारे जीवन रेखा है जिसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाना हमारी एक वृहद जिम्मेदारी है और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और हमारे समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एनसीसी केडिट का दायित्व है।
एनसीसी अधिकारी डॉ सुनील सोनी ने बताया की मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार तथा एनसीसी निदेशालय भोपाल निर्देश अनुसार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने पुनीत सागर अभियान के तहत जल संरक्षण एवं जल स्रोतों को बचाने हेतु बृहद सफाई अभियान चलाया। जिसमें स्थानीय कंदेली नदी पर स्थित शक्ति घाट पर साफ़ सफाई की गई। साथ ही परिसर में स्थित वृक्षों को सहेजने हेतु लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर एनसीसी छात्रा इकाई प्रभारी जया कैथवास ने बताया कि एनसीसी कैडेट की छात्रा और छात्र इकाई सप्ताह के एक दिन सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाएगी और शहर को प्लास्टिक मुक्त करने में सहयोग करेगी। साथ ही महाविद्यालय परिसर के आसपास वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश और लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएगी। कार्यक्रम में NSS के विद्यार्थियों ने भी अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ मोहन गुर्जर एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।