सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में दिन भर तेज उमस के बाद करीब 4 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और लगभग 2 घंटे तेज बारिश हुई। इससे लोगों को तेज उमस से राहत मिली, लेकिन बारिश बंद होने के बाद फिर से उमस बनी रही। वहीं, सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदरवाडा बड़ी नहर के पास आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस की मौत हो गई।
ग्राम पंचायत नंदरवाड़ा के उपसरपंच ताहिर शाह नें बताया की क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम बदला और लगातार बादल गरजने के दौरान तेज बारिश हुई। आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी नहर के पास चरने गई दो भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। किसान पूनम साहू पिता दीपेश साहू निवासी ग्राम नंदरवाडा ने बताया कि भैंस को चरने के लिए छोड़ा था तभी बारिश शुरू हो गई। जैसे ही बारिश का दौर शुरू हुआ आसमान से बिजली आफत के रूप में गिरी और मेरी दो भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील कार्यालय में दी।
जिसके बाद तहसील कार्यालय से घटना स्थल पर पहुंचे आरआई श्याम सिंह तारे तथा पटवारी गजेन्द्र सिंह तोमर ने मृत भैंस का पंचनामा बनाया। आरआई श्याम सिंह तोमर ने बताया की ग्राम नंदरवाडा की बड़ी नहर के पास बिजली गिरने से भैंस की मौत होने की सूचना मिली थी जिस पर पंचनामे की कार्रवाई की गई है।