लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग, कई अहम मुद्दों को लेकर दिए गए निर्देशलोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग, कई अहम मुद्दों को लेकर दिए गए निर्देश
Spread the love

सिवनी मालवा के जनपद सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिवनी मालवा अनुविभाग के सिवनी मालवा, शिवपुर तथा डोलरिया थानों के थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी पुलिसकर्मियों को एसडीओपी राजू रजक के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

वीआईपी मूवमेंट को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
एसडीओपी राजू रजक ने बताया की लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को कई तरह की तैयारी करनी है। उदाहरण के लिए, पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती, नकल अभियान, बूथ प्रबंधन के साथ-साथ विभिन्न स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है। ऐसे में जरूरी है कि सिवनी मालवा अनुविभाग के सभी थानों के पुलिसकर्मी चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों से पूरी तरह अवगत रहें। यही वजह है कि सिवनी मालवा के जनपद सभागार में पुलिसकर्मियों को भी ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कैसे संपन्न करवाया जाए, इसके विषय में जानकारी दी गई।

इस संबंध में भी जारी किए गए निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण चल रहा है, लोकसभा चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली सभाएं, मतदान कैसे कराया जाये, पिछले दिनों चुनाव के दौरान किस तरह की गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। किन इलाकों में की भोगोलिक स्थिति कैसी है, चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं। यह सब बातें एसडीओपी सिवनी मालवा ने सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से बतायी। इस अवसर पर सिवनी मालवा थाना प्रभारी उषा मरावी, शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव, डोलरिया थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल सहित तीनों थानों के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।