सिवनी मालवा के प्रसिद्ध नर्मदा तट आवली घाट में नर्मदा नदी में नहाने आये युवक की गहरे पानी में डूब गया था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गोताखोरों ने युवक की तलाश की लगभग 2 घंटे बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया है। पुलिस ने शव को ढूँढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। डूबे हुए युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। ये युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ भोपाल के महोली (अयोध्या बायपास) से नर्मदा स्नान करने के लिए आवली घाट आया था।
सिवनी मालवा थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। डूबे हुए युवक के मित्र संजय गुर्जर ने बताया की मनीष लोधी मेरा मित्र था और हम साथ में ही नहाने आये थे। परन्तु नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तभी मैंने उसे बचाने का प्रयास किया परन्तु पानी अधिक होने के कारण मई भी डूबने लगा। मुझे आसपास के लोगो ने मुझे बचा लिया। पर तब तक मनीष गहरे पानी में चला गया था उसका पता ही नहीं चल पाया है।