गरीबों को नहीं मिला 1 माह का राशन: सेल्समैन ने हितग्राहियों से अंगूठा लगवा बोला आवंटन नहीं आयागरीबों को नहीं मिला 1 माह का राशन: सेल्समैन ने हितग्राहियों से अंगूठा लगवा बोला आवंटन नहीं आया
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत, भडंग चिकली सहित ग्राम पंचायत तिलीआवली के अंतर्गत आने वाले कई गाँवों के लगभग 172 परिवार के लोगों को पीडीएस का चांवल तथा गेहूं नहीं मिला है ग्रामीणों ने बताया की दुकान संचालक बोलता है की अनाज ही नहीं आ रहा है। अप्रैल माह निकल गया है और अब मई आ गया है पर अब तक राशन का कोई पता नहीं है। इसकी वजह से बीपीएल राशन कार्डधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम भडंग चिकली के वीरेन्द्र सेवरिया ने बताया की इसकी शिकायत हमने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को भी की थी। परन्तु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने दुकान के सेल्समेन पर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है। राशन नहीं मिलने से खासकर बीपीएल और निराश्रित राशन कार्डधारियों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। इस पूरे मामले में खाद्य निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच की गई है। राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पीओएस मशीन में अंगूठा तथा आधार कार्ड लिंक अनिवार्य किया गया है। पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद भी हितग्राहियों को राशन मिलना सेल्समैन की मनमर्जी पर निर्भर कर रहा है। इसकी बानगी सेवा सहकारी समिति नंदरवाड़ा उपकेन्द्र तीलीआवली में संचालित राशन दुकान में देखी जा सकती है। यहां सेल्समैन ने उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन में अप्रैल माह में ही अंगूठा लगवा लिया था, लेकिन राशन का वितरण अब तक नहीं किया गया।

जबकि नियमानुसार उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने का राशन देना था। इससे उपभोक्ता अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। पूरे मामले में जब राशन दुकान को संचालित करने वाले विक्रेता बुद्धेसिंह कुमरे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की कि पर्याप्त मात्रा में आवंटन ना आने के कारण गेहूं, चावल का वितरण नहीं हो पाया है जैसे ही आवंटन होगा वितरण कर दिया जाएगा। खाद्य निरीक्षक एएस खान ने बताया की अभी जानकारी मिली है की सेल्समैन ने राशन का वितरण नहीं किया है। कल ही दुकान की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।