मिट्टी के शिवलिंग की पूजा करते हुए महिलाएंमिट्टी के शिवलिंग की पूजा करते हुए महिलाएं
Spread the love

सिवनी मालवा नगर में श्रावण मास के पहले सोमवार को स्थानीय बलराम पटेल कॉलोनी में शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुजन ‘बम-बम भोले’ के जयघोष के साथ नमामि पाराशर के निवास स्थान पर एकत्रित हुए जहाँ भगवान शंकर एवं उनके परिवार की मिट्टी से निर्मित भव्य प्रतिमाओं का विशेष पूजन एवं अभिषेक समारोह आयोजित किया गया।

विधि-विधान से हुआ अभिषेक
इस विशेष आयोजन में पंडित अरुण शर्मा द्वारा वैदिक विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और उनके परिवार माता पार्वती, श्रीगणेश एवं कार्तिकेय की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। शिवलिंग पर दूध, पंचामृत, जल, शहद और इत्र से विधिपूर्वक दुग्धाभिषेक एवं पंचामृताभिषेक किया गया। शिवभक्तों ने अभिषेक के साथ मंत्रोच्चार में भाग लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

शिव परिवार का आकर्षक श्रृंगार
अभिषेक उपरांत मिट्टी से निर्मित शिव परिवार की प्रतिमाओं का अत्यंत सुंदर श्रृंगार किया गया, जिसमें विविध पुष्प, चंदन, भस्म, रुद्राक्ष माला एवं पारंपरिक वस्त्रों का उपयोग किया गया। सजे हुए शिव परिवार के दर्शन के लिए कॉलोनी के सभी महिलाएं, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इस पुण्य अवसर का लाभ लिया।

श्रृंगारित शिव परिवार की प्रतिमाएं
श्रृंगारित शिव परिवार की प्रतिमाएं

भजनों से गुंजायमान हुआ आयोजन स्थल
अभिषेक एवं श्रृंगार के पश्चात शिव भजनों की प्रस्तुति शुरू हुई, जिसमें सभी श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन हो गए। “भोले बाबा पार लगाओ”, “हर हर शंभू”, जैसे भजनों से आयोजन स्थल कई घंटों तक भक्ति की रसधारा में डूबा रहा। बच्चों ने भी भजनों पर नृत्य कर आयोजन में रंग भर दिए।

महिलाओं ने निभाई अगुवाई
इस आयोजन में कॉलोनी की कृष्णा सोनी, रानी वर्मा, रमा रघुवंशी, अनुसुइया राजपूत, रीना यादव, कीर्ति यादव, विनीता रघुवंशी आदि महिलाएं विशेष रूप से सक्रिय रहीं। उन्होंने सामूहिक रूप से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर एवं भजन गायन कर शिवभक्ति का भावपूर्ण परिचय दिया।