शासकीय कन्या महाविद्यालय ने प्रवेश हेतु चलाया पंजीयन अभियानशासकीय कन्या महाविद्यालय ने प्रवेश हेतु चलाया पंजीयन अभियान
Spread the love

सिवनी मालवा कन्या महाविद्यालय में 01 मई 2024 से सत्र 2024-25 हेतु प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालयों मे अधिकतम प्रवेश संख्या बढाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह शासकीय कन्या महाविद्यालय ने सिवनी मालवा मे स्थित शासकीय सहित अशासकीय स्कूल के सहयोग से प्रवेश हेतु पंजीयन अधिकतम हो सके, इसके प्रयास किये जा रहें।

साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपारिया में स्वयं उपस्थित रहकर छात्राओं को निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। ग्राम निवासियों ने इस कार्य को प्रोत्साहन के साथ इस महाविद्यालय में छात्राओं के अधिकतम प्रवेश सहित पंजीयन हेतु आश्वासन दिया जा रहा है।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी मालवा के प्राचार्य एस.एस. रद्युवंशी, शिवपुर स्कूल प्राचार्य अजय तिवारी , खपरिया स्कूल प्राचार्य अरविंद दुबे ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुये छात्राओं को इस महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे, प्रवेश प्रभारी रजनीश जाटव ने इस कार्य के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।