लाइन जोड़ने गए बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत: परमिट लेकर कर रहा था कार्य अचानक आया करंटलाइन जोड़ने गए बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत: परमिट लेकर कर रहा था कार्य अचानक आया करंट
Spread the love

लाइन जोड़ने गए बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत: परमिट लेकर कर रहा था कार्य अचानक आया करंट

शिवपुर तहसील के में कार्य करते समय बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की जानकरी मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया जहाँ चिकित्सक ने आउटसोर्स कर्मचारी अनिल पिता ओमप्रकाश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि अनिल प्रजापति पिता ओमप्रकाश प्रजापति उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम कोलगांव का रहने वाला है जो की शिवपुर विद्युत विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी है। जो लाइनमैन का कार्य करता था। गुरूवार की सुबह सब स्टेशन से परमिट लेकर शिवपुर की कृषि उपज मंडी परिसर के पास बिजली के 11 केवी की लाइन जोड़ रहा था। तभी अचानक सब स्टेशन से लाइट चालू हो गई। ऐसे में बिजली का झटका लगते ही अनिल प्रजापति की मौत हो गई।

कैसे चालू हो गई लाइट
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उनका आरोप था कि विद्युत कंपनी की लापरवाही से ​अनिल की जान गई है। मतलब साफ है कि वहां के कर्मचारियों ने जानबूझकर लाइट चालू की। जिससे अनिल को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। विद्युत विभाग के एई भरत पंदराम ने बताया की आउटसोर्स कर्मचारी अनिल प्रजापति परमिट लेकर 11 केवी की लाइन जोड़ने गया था। उसके बाद कैसे लाइन चालू हो गई इसकी जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी होगा तो जरूर कार्रवाई होगी।