सिवनी मालवा कृषि उपज मंडी के सभागार में क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन विकास खंड सिवनी मालवा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश, जिला, विकास खंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से मूंग का लंबित भुगतान शीघ्र किया जावे, सोसायटियों के माध्यम से खाद वितरण सुचारू रुप से किया जावे, बानापुरा रेक पाईंट को यथावत रखा जावे जिससे कि आगामी रवि सीजन में किसानों को खाद संबंधित समस्या ना हो।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल ने बताया की किसानो की मूंग की उपज का भुगतान उसे अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिससे किसान परेशान है। वही क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने निर्णय लिया है की सिवनी मालवा तहसील के समस्त ग्रामों में पुनः नवीन इकाई का गठन किया जाएगा। साथ ही आगामी दिनांक 13 अगस्त 2024 को किसानो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा को सौंपा जाएगा।