सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा से सोमवार 12 अगस्त को बाबा महाकाल की सवारी निकाली जायेगी। जिसको लेकर सीताराम ग्रुप बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटा है। सिवनी मालवा तहसील के गाँव गाँव में बाबा महाकाल की सवारी में आने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। जिससे की बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हो सकें।
श्रावण मास का पावन महीना समस्त शिव भक्तों के लिए सबसे बड़े त्यौहार के रूप में आता है। समस्त शिव भक्त इस पूरे पावन महीने में महादेव की भक्ति में भाव विभोर होकर महाकाल में खो जाते हैं। इसी के चलते सीताराम ग्रुप निरंतर 2 वर्षों से बाबा महाकाल की शाही सवारी निकालते आ रहे हैं। जो इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां सीताराम ग्रुप द्वारा निरंतर जारी है।
उपनगरी बानापुरा से देवाधिदेव महादेव की शाही सवारी 12 अगस्त दिन सोमवार समय सुबह 11:00 बजे निकाली जाएगी। यह भव्य शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई, नगर के प्राचीन गणेश शिव मंदिर पर पहुंचेगी जहां बाबा महाकाल की महाआरती के बाद प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बाबा महाकाल की सवारी के लिए सीताराम ग्रुप के सदस्यों ने पूरे नगर को भगवामय कर दिया है। महाकाल की शाही सवारी में नगर से लगे हुए अनेकों गांव से हजारों की संख्या में बाबा महाकाल के भक्त शाही सवारी में शामिल होते हैं, दर्शन करते हैं पूजन अर्चना करते हैं।