नहरों के पानी को लेकर एसडीएम कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजननहरों के पानी को लेकर एसडीएम कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में एसडीएम सरोज परिहार ने किसान संगठनो के पदाधिकारियों, नहर विभाग के अधिकारीयों तथा पुलिस अधिकारीयों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की। जिसमे आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल सहित तवा बांध से पानी छोड़े जाने के संबंध मे चर्चा की गई।

बैठक में किसान संगठनों के पदाधिकारी, सिंचाई विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। सान संगठनों द्वारा 28 मार्च से भिलाडिया, मकड़ाई एवं रायगढ़ माइनर में पर्याप्त गेज से पानी चलाये ने की मांग की गई। मिसरोद माईनर से जुड़े हुए किसानों की फसल कटाई का कार्य प्रगति पर होने के कारण 30 मार्च से पानी चलाऐ जाने की मांग की गई है।

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने बताया की आज एसडीएम सरोज परिहार के द्वारा किसान संगठनो के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। हमारे द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल में नहर का पानी फुल गेज से चलाने को लेकर चर्चा की गई है। जिस पर एसडीएम ने नहर विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित भी किया है की टेल क्षेत्र तक नहरों का पानी समय रहते पहुँचाया जाए जिससे की किसानो को परेशनियों का सामना ना करना पड़े।