लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता तथा 26 अप्रैल 2024 के दिन होने वाले मतदान के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार जिले में लगातार परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच जैसे – काली फिल्म, हूटर, अवैध नगदी, हथियार का परिवहन के साथ वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में सुबह से वाहनों की जांच शुरू की गई। जिसमे सभी प्रकार के वाहनों की सघनता से जांच के साथ मतदान के लिए जागरूकता हेतु स्लोगन स्टीकर यात्री वाहनों में लगाए गए। साथ ही आरटीओ निशा चौहान ने सिवनी मालवा थाना प्रभारी श्रीमति उषा मरावी को स्लोगन स्टीकर मतदाता जागरूकता के लिए लगाने हेतु दिए गए।
आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया की वाहनों की जांच में कुल 128 वाहनों को रोककर जांच की गई। जिसमे 19 वाहन नियम विरुद्ध पाए जाने पर 21500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही 1 यात्री ऑटो बिना दस्तावेज संचालित पाए जाने पर जप्त कर सिवनी मालवा पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया। आरटीओ अधिकारी ने बताया की आचार संहिता में आरटीओ का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। जांच एवं कार्यवाही से बचने के लिए सभी वाहन संचालक अपने वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करवा ले। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर चालानी तथा जप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में सम्पूर्ण आरटीओ जांच दल शामिल रहा।