तहसील कार्यालय परिसर से युवक के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस बोली प्रेम प्रसंग का मामला
सिवनी मालवा तहसील कार्यालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार में सवार कुछ लोग आए और अचानक एक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में भरकर ले जाने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो आसपास के लोगों के द्वारा बनाया गया। साथ ही पूरी घटना की सूचना लोगों के द्वारा सिवनी मालवा थाने में भी दी गई। जिस पर सिवनीं मालवा पुलिस ने हरदा नर्मदापुरम मार्ग पर स्थित ग्राम पगढाल के आगे लगे एस एस टी पॉइंट पर सूचना दी। तथा एस एस टी पॉइंट पर लगे पुलिसकर्मियों के द्वारा उक्त गाड़ी को रोक सिवनी मालवा थाने लाया गया।
थाने लाने के बाद पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। खातेगांव के पास स्थित सतवास से आए लोग जो कि ललित गुर्जर निवासी ग्राम रिछी को उठाकर लेकर जा रहे थे उसका सिवनी मालवा की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर महिला के परिजनों के द्वारा उक्त युवक को उठाकर ले जाया जा रहा था। हालांकि थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि महिला की शिवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी जिसके चलते उक्त युवक सहित अन्य सभी को थाने लाया गया है। वहीं युवक को उठाकर ले जाने वाले वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कोई फरियादी नहीं आया है यदि कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें की नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर गंजाल नदी के पास बने एसएसटी पॉइंट के पास से जिस चारपहिया वाहन को पकड़ा गया था उसमे ही ललित गुर्जर नामक युवक को ले जाया जा रहा था। जिसे सिवनी मालवा पुलिस थाने में ही लाया गया था फिर भी उक्त मामले में चारपहिया वाहन चालक में सवार युवकों पर कार्रवाई नहीं किये जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।