सिवनी मालवा तहसील के कई गाँवों में 10 अप्रैल की शाम मौसम ने अचानक करवट ली तथा बुधवार शाम तेज हवा के साथ बारिश तथा ओले गिरने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बुंडारा, चौतलाय, कोटलाखेड़ी सहित डोलरिया तहसील में भी बारिश के साथ ओले गिरें है। बारिश से कई गाँव तरबतर हो गए। अचानक बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई। मौसम में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आपको बता दें की मंगलवार बुधवार दरम्यानी रात लगभग 1 बजे सिवनी मालवा में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई थी साथ ही बुधवार को भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गाँवों में कहीं रिमझिम, तो कहीं तेज बारिश हुई। इसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। किसानों की गेंहू की पकी खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका है वही मूंग के किसान बारिश से खुस है।