विवाह समारोहों व बच्चों के जन्म के अवसर पर अक्सर किन्नर परेशानी का सबब बन जाते हैं। शगुन के नाम पर हजारों रुपये मांगने की जिद करने लगते हैं। कई बार तो नौबत इतनी आ जाती है कि खुशी का माहौल तनावपूर्ण बन जाता है, लेकिन अब सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौतलाय ने इसका हल निकाल दिया है। ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा एक सूचना पत्र जारी किया है जिसमे ऐसे मौकों पर किन्नरों को दी जाने वाली शगुन की राशि तय कर दी गई है।
ग्राम पंचायत सरपंच रामजीवन साध ने बताया की विवाह समारोह अथवा लड़के के जन्म पर किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर लोगों से मनमाने शगुन लेने से परेशान सभी ग्रामीण परेशान है जिसको लेकर ग्राम में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की लड़के की शादी में 1501 रूपये, लड़की की शादी में 1101 रूपये तथा बच्चो के जन्म के उपरांत 501 रूपये का ही नेंक मांग सकते हैं। इसके अलावा अदि किन्नरों के द्वारा किसी भी परिवार से अधिक पैसो की मांग की जाती है, तो इसका विरोध करते हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यवाही करने हेतु थाना सिवनी मालवा में प्रतिवेदन दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने बताया की चौतलाय ग्राम पंचायत के द्वारा सर्वसम्मति से जो निर्णय लिया गया है वो तर्कसंगत भी है। क्यूंकि सभी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है की वे हजारों रूपये शगुन के नाम पर दे सकें। राशी निर्धारित करने से किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं होगा। जो राशी निर्धारित की गई वो इतनी न्यूनतम है की निम्न श्रेणी के परिवार के लोग भी उसे दे पायेंगे।