सिवनी मालवा नगरीय क्षेत्र में पत्थर पुल से लेकर उपनगरी बानापुरा तक बिजली विभाग के लगभग 50 खंबे है। जिनमें से अधिकतर पर एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा अवैध तौर पर कब्जा करके विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगाए जा रहे है। बिजली विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी दिनभर वहां से निकलते है बावजूद इसके सभी अधिकारी इस बाद से अंजान है कि बिजली विभाग के खंबो पर दिन दहाड़े अवैध होर्डिंग किसने लगाए।
इस तरह मुख्य मार्ग पर विज्ञापन एजेंसी द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग से बिजली विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है तो वहीं प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण अवैध कार्यो को बढ़ावा भी मिलता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों आचार संहिता लगी हुई है जिसमें प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें राजनैतिक व अवैध होर्डिंग को भी हटाया गया है। लेकिन मुख्य मार्गो पर आचार संहिता के दौरान बिजली विभाग के खंबो पर लगे अवैध होर्डिंग प्रशासन की लाचारगी या संलिप्तता बयां करते है।
होर्डिंग अवैध कार्रवाई करेगें : एई
बिजली विभाग के एई खालिद आजम का कहना है कि पत्थर पुल से लेकर बानापुरा तक जो खंबे लगे है वह बिजली विभाग के है। हमारे द्वारा किसी प्रकार का कोई टेंडर नहीं निकाला गया है ना ही किसी को होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है। आपसे जानकारी लगी है कि खंबो पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विज्ञापन वाले होर्डिंग लगाए गए है, जो कि पूरी तरह अवैध है। जानकारी ली जाएगी कि किस व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है। होर्डिंग को निकलवाया जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।