सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर दोपहर 12 बजे खाद ना मिलने से परेशान किसानों सहित कांग्रेस नेताओं ने चक्का जाम कर दिया। किसानों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही मोके पर तहसीलदार नितिन राय सहित सिवनी मालवा थाने का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। जिन्होंने किसानो को समझाईस दी परन्तु किसानों की एक ही मांग थी की पहले खाद की व्यवस्था की जाए तब ही चक्काजाम समाप्त किया जाएगा।
जिसके बाद एसडीएम सरोज सिंह परिहार, एसडीओपी राजू रजक सहित कृषि विभाग के एसएडीओ संजय पाठक ने धरना स्थल पर पहुँच किसानो को समझाने का प्रयास किया। परन्तु किसान मानने को तैयार नहीं हुए किसानो का कहना था की प्रशासन ने किस प्रकार की व्यवस्था बनाई है। किसान रात रात भर लाइन में लग रहा है परन्तु उसको फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। इसी बीच किसान विकास जाट खाद के लिए एसडीएम के पैरों में गिर गए और खाद देने की मांग करने लगे। जिस पर एसडीएम ने उन्हें समझाईस दी की पैरों को न पकड़ें सभी को खाद दी जायेगी।
जिसके बाद एसडीएम सरोज परिहार ने कृषि विभाग के डीडीए से चर्चा कर किसानो को बताया की 3 दिनों में खाद दे दी जायेगी। जिस पर कांग्रेस नेता अजय सिंह पटेल ने कहा की हम रोज रोज सड़कों पर नहीं बैठेंगे या तो सभी किसानो की लिस्टिंग कर उन्हें 3 दिनों में खाद का वितरण किया जाए। एसडीएम ने सभी किसानो को लिस्ट बनाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारीयों को दिए जिस पर किसानो ने चक्काजाम समाप्त किया।