अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नहा रहा व्यक्ति नर्मदा नदी में डूबा, तलाश जारीअंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नहा रहा व्यक्ति नर्मदा नदी में डूबा, तलाश जारी
Spread the love

शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले माँ नर्मदा तट भिलाड़िया घाट पर उस वक्त हादसा हो गया जब किसी परिचित की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद नर्मदा स्नान कर रहे विनोद पिता मिश्रीलाल मर्सकोले उम्र 45 साल निवासी ग्राम पगढाल अचानक गहरे पानी में चले गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने शिवपुर थाने को दी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी विवेक यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। तथा आसपास के गोताखोर की मदद से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की रहे विनोद मर्सकोले उम्र 45 साल ग्राम पगढाल का निवासी है। जो की भिलाडिया घाट पर किसी परिचित की अंत्येष्टि में सम्मिलित होने आया था तथा अंत्येष्टि के पश्चात नर्मदा नदी में स्नान करने लगा तथा गहरे पानी में चला गया। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है। साथ ही घटना के बाद एसडीआरऍफ़ की टीम को भी बुलाया गया है जिनके द्वारा पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है।