लोकार्पण के 7 साल बाद भी नहीं प्रारम्भ हो पाया कंप्यूटर सेण्टर: सैंकड़ों कंप्यूटर सहित मशीने खा रही धूल, भवन की छतों से टपक रहा पानीलोकार्पण के 7 साल बाद भी नहीं प्रारम्भ हो पाया कंप्यूटर सेण्टर: सैंकड़ों कंप्यूटर सहित मशीने खा रही धूल, भवन की छतों से टपक रहा पानी
Spread the love

सिवनी मालवा नगर में लगभग 7 वर्ष पहले बने कंप्यूटर सेण्टर का लोकार्पण तो कर दिया गया परन्तु आज दिनांक तक कंप्यूटर सेण्टर शुरू ही नहीं हो पाया है। कंप्यूटर सेण्टर के लिए आये सैंकड़ों कंप्यूटर कमरों में कबाड़ हो रहे है। कंप्यूटर सेंटर का निर्माण 2017 में तत्कालीन भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सरताज सिंह तथा सांसद की उपस्थिति में हुआ था। वर्तमान में कंप्यूटर सेण्टर में छात्र छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए आये कंप्यूटर सहित अन्य मशीनें धूल खा रही है।

बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने के लिए बनाए गए कंप्यूटर सेण्टर में अब महिला बाल विकास विभाग कार्यालय संचालित हो रहा है। वही कंप्यूटर सेंटर के हाल का उपयोग विडियो कांफ्रेसिंग के लिए किया जा रहा है। कंप्यूटर सेंटर के खिड़की दरवाजे टूटने लगे है, साथ ही भवन में लगी टाइल्स जमीन में धंसने लगी है, वही छतों से पानी टपक रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष रीतेश जैन ने बताया की नगर पालिका सिर्फ निर्माण कार्य की एजेंसी थी। परन्तु कंप्यूटर सेण्टर इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अधीन है। उनके द्वारा बनने के बाद से ही उस पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि कंप्यूटर सेण्टर प्रारंभ हो जाता तो नगर के हजारों छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल पाता। वही विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया की छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए विभाग की और से कोई स्टाफ उपलब्ध नहीं हो पाया था। जिसके चलते आईटी सेंटर प्रारंभ नहीं हो पाया। हमने मंत्री जी से भी बात की थी यदि कोई प्राइवेट संस्था उसे लेना चाहे तो नियमानुसार उसे दे सकते है।

अब तक की ख़बरें