सिवनी मालवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने गुरूवार को नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास सफाई व्यवस्था के लिए अमले को निर्देशित किया है। सीएमओ शीतल भलावी ने बताया की आज निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में बने मतदान केन्द्रों का निरिक्षण किया गया है।
साथ ही कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि निर्वाचन में मतदाता को मतदान करने के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उन्होंने बताया की करीब तीन माह पूर्व विधानसभा चुनावों के वक्त नगर के सभी मतदान केन्द्रों की सफाई, पुताई, लाइट फिटिंग, नल फिटिंग, रैम्प, शौचालय मरम्मत के कार्य कराये थे। बावजूद इसके इन तीन माह में जो भी टूटफूट हुई होगी उसको दुरुस्त कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी, मुख्य लिपिक संजय गोयल, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, अर्पित कटियार, प्रदीप गौर, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।