शिवपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 किलो गांजे एवं मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तारशिवपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 किलो गांजे एवं मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तार
Spread the love

शिवपुर पुलिस ने ग्राम नाहरकोला खुर्द के पास से दो गांजा तस्करों को करीब 6 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किये गए गांजे की कीमत करीब 90 हजार रूपए है। साथ ही गांजा तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जिससे गांजे की तस्करी आरोपियों के द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।

एसडीओपी राजू रजक ने एसडीओपी कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया की आज मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर तस्करों को पकड़ने के लिए रवाना किया। ग्राम नाहरकोला खुर्द के पास नहर की पुलिया पर मुखबिर के बताए हुलिये की उक्त मोटरसायकिल आई, जिसे घेरा बंदी कर रोका। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल निवासी लाइन पार टिमरनी तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल निवासी लाइन पार टिमरनी बताया।

आरोपियों के पास रखी हुई प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गई, जिसमे गांजा रखा हुआ था। मोटरसाइकिल CT 100 एमपी 41 एमजेड 4274 जप्त की जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, सचिन शर्मा, सुनील जाट, गौरीशंकर विश्वकर्मा, अमर तंवर शामिल रहे।